महिंद्रा एक्सयूवी300 vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: दोनों के बीच कितना है अंतर? जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024 01:13 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 334 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV 3XO vs Mahindra XUV300 compared in images
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी 3एक्सओ के फेसलिफ्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है। महिंद्रा की इस अपडेटेड सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं साथ ही इसमें नया इंटीरियर दिया गया है जिसमें काफी एलिमेंट्स महिंद्रा एक्सयूवी400 से लिए गए हैं। इसके अलावा इस नई महिंद्रा एसयूवी में नए फीचर्स भी दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी 3एक्सओ में कितना है अंतर?ये आप जानेंगे आगे:

फ्रंट

Mahindra XUV 3XO front
Mahindra XUV300 front

एक्सयूवी300 के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में नए डिजाइन की स्पिल्ट ग्रिल दी गई है। इसमें 5 क्रोम स्लैट्स और महिंद्रा का लोगो दिया गया है। यहां आप लंबी फैंग शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और अपडेटेड हेडलाइट क्लस्टर्स भी देख सकते हैं जिनमें प्रोजेक्टर यूनिट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें अपडेटेड बंपर भी दिया गया है जिसमें बड़ी एयर डैम,फ्रंट कैमरा और राडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं। 

साइड

Mahindra XUV 3XO side
Mahindra XUV300 side

एक्सयूवी 3एक्सओ में एकदम नए डिजाइन के 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफाइल में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर के इंटीरियर की फोटो आई सामने, क्या एडीएएस फीचर से होगी लैस

रियर

Mahindra XUV 3XO rear
Mahindra XUV300 rear

इसके बैक पोर्शन में सबसे बड़ा बदलाव रैपअराउंड और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसमेंं नया 'एक्सयूवी 3एक्सओ' और वेरिएंट स्पेसिफिक मॉनिकर्स और अपडेटेड बंपर्स दिए गए हैं जहां भारी भरकम स्किड प्लेट दी गई है। 

केबिन 

Mahindra XUV 3XO cabin
Mahindra XUV300 cabin

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के इस फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन को बड़ा अपडेट दिया है। इसमें एक्सयूवी400 की तरह ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है और इसमें एक्सयूवी400 वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कार के डैशबोर्ड में सॉफ्ट टच लैदर अपहोल्स्ट्री,65 वॉट यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट,अलग तरह से पोजिशन किए गए सेंट्रल एसी वेंट्स और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे एलिमेंट्स दिए गए है। 

बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Mahindra XUV 3XO 10.25-inch touchscreen
Mahindra XUV300 7-inch touchscreen

जहां एक्सयूवी300 में 7 इंच की टचस्क्रीन दी जा रही थी तो वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी400 की तरह 10.25 इंच की यूनिट दी गई है जिसमें वेरिएंट के अनुसार वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी दी गई है। 

Mahindra XUV 3XO 10.25-inch digital driver's display
Mahindra XUV300 twin-pod analogue instrument cluster

एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी400 ईवी की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है जिसने ट्विन पॉड एनालॉग क्लस्टर को रिप्लेस किया है। 

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कार के केबिन को रखना है ठंडा? फॉलो करें ये आसान टिप्स

सनरूफ 

Mahindra XUV 3XO panoramic sunroof
Mahindra XUV300 sunroof

एक्सयूवी 3एक्सओ में ये नया फीचर है जो कि पैनोरमिक सनरूफ है। इससे पहले एक्सयूवी300 में रेगुलर सनरूफ दी जा रही थी। 

अन्य फीचर्स 

महिंद्रा ने नई 3एक्सओ में कुछ और भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एक सबवूफर समेत 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम , वायरलेस फोन चार्जिंग और डुअल-जोन एसी जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इस छोटी एसयूवी में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग , एक 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल -2 एडवांस्ड ड्राइवर ​असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं। 

इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन

एक्सयूवी300 की तरह एक्सयूवी 3एक्सओ में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर 

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

230 एनएम, 250 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

दावाकृत माइलेज

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर

20.1 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर

20.6 किलोमीटर प्रति लीटर, 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर

इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड्स: जिप,जैप और जूम भी दिए गए हैं। 

कीमत और मुकाबला

महिद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, और हुंडई वेन्यू है। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति ब्रेजा से भी है।

ऊपर बताई सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience