2024 मारुति स्विफ्ट 9 मई को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

संशोधित: मई 02, 2024 03:58 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट

  • 355 Views
  • Write a कमेंट

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल की बुकिंग 11,000 रुपये में शुरू हो चुकी है

2024 Maruti Swift launch on May 9

  • नई स्विफ्ट में अपडेट ग्रिल, शार्प लाइटिंग सेटअप और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

  • केबिन में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन, अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और पतले एसी वेंट्स मिलेंगे।

  • इसके अलावा ऑटो एसी, छह एयरबैग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

  • इसमें नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिल सकते हैं।

  • इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इस अपकमिंग कार को 9 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस हैचबैक कार की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः

डिजाइन

2024 Maruti Swift

नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर डिजाइन को देखकर पहली बार में पहचान सकते हैं कि ये मारुति की हैचबैक कार है, इसका डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही है। एक्सटीरियर में अपडेट के तौर पर मैश पेटर्न वाली नई ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइटें, और एल-शेप एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ एलईडी टेललाइटें दी गई है।

इंटीरियर और फीचर

2024 Maruti Swift cabin

नई स्विफ्ट के केबिन में लाइट और डार्क ग्रे दोनों कलर के मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें पतले एसी वेंट्स, और मौजूदा मॉडल जैसा ही स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। नए फीचर के तौर पर इसमें बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन, और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है जो बलेनो और ग्रैंड विंडारा में भी मिलता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-पोड एनालॉग सेटअप के साथ अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

नई स्विफ्ट में हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मारुति इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर दे सकती है। जापान में न्यू स्विफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके भारतीय मॉडल में मिलने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई इन नई कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति न्यू स्विफ्ट को नए इंजन में पेश करेगी जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगेः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स*

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

*संभावित

जापान में स्विफ्ट में माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस दी गई है, लकिन इन दोनों की ही भारतीय स्विफ्ट में मिलने की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्विफ्ट न्यू मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है, जबकि भारत में इसमें सीवीटी की जगह 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिल सकता है।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Maruti Swift rear

नई मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो ट्राइबर सब- मीटर क्रॉसओवर एमपीवी से भी रहेगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience